*वार्ड नं 60 में बढ़ रही चोरी की घटनाओं को रुकवाने के लिए दिया लोकसभा अध्यक्ष को ज्ञापन*
कोटा । नगर निगम कोटा दक्षिण के वार्ड नं 60 के पार्षद सुरेंद्र राठौर एवं भाजपा महिला मोर्चा नेता सीए पूनम जैन मारवाड़ा एवं वल्लभनगर के सीए पंकज जैन ,चेतन मित्तल, लोकेश वर्मा ,देवव्रत सिंह जादौन राजेंद्र अरोड़ा, गोपाल वाघेला आदि ने बल्लभनगर एवं अशोका कालोनी मे चोरियों के विरोध व विभिन्न समस्याओं को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को अवगत कराया एवं ज्ञापन दिया । बिरला द्वारा तुरन्त डीएसपी अंकित जैन को बुलाकर निर्देश दिया गया !अंकित जैन ने आश्वासन दिया कि वल्लभनगर, अशोका कॉलोनी की इन समस्याओं को वह जल्द से जल्द समाप्त करने का प्रयास करेंगे ।
कोटा से शहबाज अहमद की रिपोर्ट