पत्रकार सुरेन्द्र सिंह बड़ेर अलवर (इंडियन टीवी न्यूज़)
राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा दो दिवसीय तीज महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ।
जयपुर। हरियाली तीज के पावन अवसर पर राजस्थान पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय तीज महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। आज की शोभायात्रा में माननीय राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे जी की गरिमामयी उपस्थिति में महाआरती का आयोजन हुआ, जिसने पूरे कार्यक्रम को आध्यात्मिक आभा से भर दिया।
शोभायात्रा में कच्छी घोड़ी, गैर, कालबेलिया, चरी नृत्य, कठपुतली, बहुरूपिया, शाही बग्घी, सजे हुए ऊँट-हाथी, बैलगाड़ियाँ और घोड़े शामिल रहे। शहनाई और नगाड़ों की स्वर लहरियों के बीच 200 से अधिक लोक कलाकारों ने राजस्थान की रंग-बिरंगी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत किया।
महिलाओं की पारंपरिक वेशभूषा में सजी लहरियाँ, सिर पर कलश लिए नृत्य करती महिलाएँ तथा महिला पंडितों द्वारा संपन्न तीज माता पूजन कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे।
इस शुभ अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी जी, उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज जी, जयपुर सांसद श्रीमती मंजू शर्मा जी, हवामहल विधायक श्री बालमुकुंद आचार्य जी, सिविल लाइंस विधायक श्री गोपाल शर्मा जी, हेरिटेज महापौर श्रीमती कुसुम यादव जी, ग्रेटर महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर जी एवं बड़ी संख्या में जयपुरवासी उपस्थित रहे।