सहारनपुर क्षेत्र में ड्रोन वाले चोरों को लेकर फेल रही सनसनी कोरी अफवा
जनता को भ्रमित करने वालो पर कार्रवाई के आदेश झूठी खबर फैलाकर भ्रम पैदा करने वाले जाएंगे जेल-
तीतरों थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा ड्रोन कैमरे की झूठी एवं भ्रमित अफवाह फैलाने वाले पुलिस की रडार पर है–
सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने क्षेत्र में गस्त बढ़ा दी है-
तीतरों/गंगोह/सहारनपुर। कई दिनों से जनपद में तेजी से रात्रि में ड्रोन उड़ने की खबर वायरल हो रही है।
बताते चलें बीते कुछ साल पहले चोटी कटने को लेकर फैली झूठी अफवाह के बाद इन दिनों ग्रामीण अंचल में ड्रोन वाले चोरों की अफवाह आम हो रही है यानी बढ़ती डिजिटल टेक्नोलोजी के साथ अफवाह भी अब डिजिटल हो गई है। इस झूठी अफवाहों से ड्रोन उड़ने की दहशत से लोग सो नहीं पा रहे हैं। यह बात पूरी अफवाह है।मिली जानकारीनुसार यूपी पुलिस ने पूरे प्रदेश की पुलिस को अलर्ट कर दिया है कि अफवाह की आड़ में लाभ उठाने वाले शरारती तत्वों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए। यूपी पुलिस ने साफ किया है कि किसी भी सूरत में प्रदेश की शांति व्यवस्था को बिगड़ने नही दिया जाएगा। जिसके लिए पुलिस ने लोकल स्तर पर बीट बनाकर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। और चौकी , हलका स्तर पर गांव गांव जाकर इसके संबंध में जानकारी देनी शुरू कर दी है। पुलिस ने रात्रि गश्त , खुफिया तंत्र और मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट कर दिया है ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से पहले ही निपटा जा सके।जबकि अफ़वाह फैलाने वालें को कानून का दुश्मन मानकर कारवाही की जाएगी।
ड्रोन कैमरो/चोरो की अफवाह के सम्बन्ध में सहारनपुर पुलिस द्वारा गांव-गांव में चौपाल लगाकर आमजन को किया जा रहा जागरूक।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में ड्रोन कैमरों से रैंकी कर चोरी करने की, अफवाह/भ्रामक खबरों के बारें में लोगों को जागरुक करने हेतु गांव-गांव में जाकर पुलिसकर्मी/अधिकारियों द्वारा चौपाल का आयोजन किया गया । जिसमें पुलिस *बीट प्रणाली व्यवस्था की मदद ली गयी। इसी क्रम में बीट प्रभारी, चौकी प्रभारी, थाना प्रभारी तथा क्षेत्राधिकारियों द्वारा सयुक्त रुप से गांवों में जागरूक करने हेतु चौपाल लगाई गयी।
बेहट में भी
क्षेत्राधिकारी बेहट मुनीश चन्द्र द्वारा थाना प्रभारी बेहट के साथ ग्राम चैचीपुर तथा पठानपुर में,
थाना प्रभारी चिलकाना द्वारा ग्राम-भोजपुर तंगा, फिरोजाबाद व चालाकपुर, थाना प्रभारी कोतवाली देहात द्वारा ग्राम- ग्राम महेश्वरी खुर्द,सढोली हरिया,नसरतपुर, टोपरी व गडनपुर, थाना प्रभारी रामपुर मनिहारान द्वारा ग्राम आजमपुरा उर्फ डलेवाला ,इस्लामपुर, थाना प्रभारी फतेहपुर द्वारा रसूलपुर कलां व कांम्बोज वैभव, थाना प्रभारी नानौता द्वारा ग्राम शौभरी में चौपाल का आयोजन किया गया। सभी चौपालों के आयोजन में चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारी/बीट प्रभारी भी मौजूद थे। जिसमें ड्रोन कैमरो से रैकी कर चोरी करने की अफवाह अथवा सूचना को तत्काल सम्बन्धित तथा आपातकालीन नम्बर 112 पर सूचना दे सकते है। जिनके फोन नम्बर वॉल पेंटिंग के माध्यम से अंकित किये गये है। साथ ही इन अफवाहो के प्रवाहित क्षेत्रों में पुलिस की रात्रि गश्त बढाई गयी है। शीघ्र अति शीघ्र ऐसी अफवाहो/सूचनाओ का निस्तारण किया जा सके। किसी भी भ्रामक खबर/आपराधिक गतिविधियों की सूचना नजदीकी पुलिस को देने की अपील की जा रही है। देहात कोतवाली के गांव सरकड़ी में भी चोरों का रुका गांव टोपरी में भी
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़