ग्रहणीयो का फूटा गुस्सा रसोई गैस की बढ़ती कीमतों पर
देश में आम जनता पर महंगाई की मार लगातार पड रही है रसोई गैस के दाम बढ़ने से ग्रहणीया नाराज हैं महिलाओं का कहना है कि लगातार दाम बढ़ने से बजट गड़बड़ा गया है महंगाई रूपी डायन अपने चरम पर है और आम आदमी महंगाई तले इस कदर दबा हुआ है की वह चाह कर भी महंगाई के साथ दो-दो हाथ नहीं कर सकता है लगातार बढ़ रही महंगाई व रसोई गैस के दामों में मध्यम वर्ग के गरीब लोगों का घरेलू बजट बिगड़ गया है जिससे ग्रहणी ओं में सरकार के प्रति गहरा रूप है ग्रहणी यों के जुबान में बस यही है की कीमतों में उछाल जेब में नहीं है फूटी कौड़ी गरीब परिवार सहित जिन परिवारों के महिलाओं के नाम पर गैस नहीं थी उन परिवारों को सरकार ने चूल्हा और सिलेंडर तो दे दिए पर लेकिन गैस के दाम बढ़ने से उन्हें दोबारा वह गरीब परिवार रिफिल नहीं करवा पा रहा है लगातार रसोई गैस की कीमतों में इजाफा होने से उज्जवला योजना के लाभार्थी सिलेंडर भरवाने की हामी नहीं भर रहे हैं अब तो यह सिलेंडर भरवाने पर बैंक से सब्सिडी भी वापस नहीं आ रहे हैं बस नाम का हो गया है की सब्सिडी गैस भरवाने पर वापस आते हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है सरकार ने मुफ्त में दिए गए उज्जवला योजना का कनेक्शन का पैसा दूसरे तरीके से वसूल रही है सीमा देवी कामना सिंह देवी फूलन देवी गोमती देवी आदि लोगों का कहना है की महंगाई अत्यधिक बढ़ रही है रोज की रोज जेब में पैसों के लाले पड़े हैं जो भी धंधा हो रहा था सबको रोना की वजह से चौपट हो गया है हमारे घर परिवार के लोग वापस आकर बेरोजगार घर पर बैठे हुए हैं इस तरह से परिवार चलाना मुश्किल पड़ रहा है