दुद्धी सोनभद्र ।राज्यकीय (स्टेट) विद्यालय रजखड़ की जर्जर स्थिति का आज बृहस्पतिवार को दुद्धी उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में कई खामियां पाईं।
विद्यालय में तीन कक्षाएं हैं, लेकिन जर्जर छत, दरवाजे और दीवारों की स्थिति देखकर लगता है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। विद्यालय की छत जर्जर हो चुकी है और बारिश में छत से पानी टपकने लगता है। दीवारों में सीपेज है, जिससे दीवारों में सीलन आ गई है। दरवाजा भी जर्जर है। मजबूरन बच्चे बारिश में विद्यालय के बरामदे में शिक्षा ग्रहण करने को मजबूर हैं।
उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने बताया कि विद्यालय की जर्जर स्थिति की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और दुरुस्त करने का काम किया जाएगा। उन्होंने प्रधानाध्यापिका को निर्देश दिया कि बारिश के दौरान बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर शिक्षा ग्रहण करने का प्रबंध किया जाए।
उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने बताया कि वह जल्द ही क्षेत्र के अन्य विद्यालयों का भी निरीक्षण करेंगे और उनकी स्थिति का आकलन करेंगे। उनका उद्देश्य है कि सभी विद्यालयों में बच्चों को सुरक्षित और सुविधा युक्त शिक्षा प्रदान की जा सके।
अब देखना यह है कि शासन स्तर से विद्यालय की जर्जर स्थिति को दुरुस्त करने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं और कब तक बच्चों को सुरक्षित और सुविधा युक्त विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिल पाएगा।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह