सेवा भारती समिति अनूपगढ द्वारा वाल्मीकि बस्ती में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया! जिसमें बस्ती के
शिविर में *मुख्य अतिथि ट्रक युनियन अध्यक्ष सरदार केवल सिंह जी, बार संघ अध्यक्ष रमेश जी सारस्वत , महंत लक्ष्मण नाथ जी व आढत व्यवसायी* गंगाबिशन जी सेतिया,रहे! शिविर का शुभारंभ अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया! शिविर में मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता तिलक राज जी चुघ द्वारा किया गया! सेवा भारती के तहसील उपाध्यक्ष केंद्रीय विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक ज्ञान देव जी ने बताया कि सेवा भारती समिति अनूपगढ गत नौ वर्षों से पिछडी बस्तियों में सेवा कार्य कर रही है! इसी क्रम में सेवा भारती द्वारा वाल्मीकि बस्ती में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया व बस्तीवासियों को नि:शुल्क दवा भी उपलब्ध करवायी गयी! निकट भविष्य में भी सेवा भारती समिति अनूपगढ *द्वारा सभी बस्तियों में स्वास्थ्य संबंधी शिविर आयोजित किए जायेगें! शिविर में सेवा भारती के दिनकर पारीक एडवोकेट, रमेश निमिवाल, राहुल सरना, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी!