कही पुलिस की गाडी मे कुडा डालना पुलिस को बदनाम करने की साजिश तो नहीं
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है सरकार के दुवारा चलाई जा रही मिशन शक्ति के तहत चलाए जा रहे अभियान को लेकर बिहारीगढ़ पुलिस महिलाओ व छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे मे सुरक्षा को लेकर समझाने का कार्य कर रहे थे जहाँ महिला शक्ति को लेकर पुलिस अपने कार्य मे व्यस्त थी और बुग्गावाला चौक पर ख़डी पुलिस की गाड़ी मे एक युवक के दुवारा कूड़ा डाला जा रहा था जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस को मिली पुलिस मे ह्ड़कंप मच गया विश्व सुत्रों से जानकारी ये भी मिल रही है की ये कार्य किसी आस पड़ोस के ही किसी व्यक्ति के दुवारा पहले तो उस व्यक्ति को चाय पिलवाई गई और फिर जान बुझकर पुलिस को बदनाम करने के लिए ये कार्य कराया गया है जो एक जाँच का विषय है जो जाँच के बाद ही पता चल पाएगा की यह कार्य उस व्यक्ति के दुवारा स्वयं किया गया है या कहीं पुलिस को बदनाम करने की यह कोई गहरी साजिश तो नहीं है सावन सैनी
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़