पुलिस का विशेष जागरूकता अभियान 200 से अधिक बच्चो से बाल विवाह ,पॉक्सो एक्ट ,साइबर क्राइम जैसे मुद्दों पर चर्चा।
राजेंद्र धाकड़ जिला संवाददाता नर्मदापुरम
पुलिस का विशेष जागरूकता अभियान 200 से अधिक बच्चो को बाल विवाह ,पॉक्सो एक्ट ,साइबर क्राइम जैसे मुद्दों पर चर्चा।
दिनांक 01/11/2025 से 30/11/2025 गुम नाबालिग बच्चियों के दस्तयाबी के लिए समाधान ऑनलाइन में माननीय मुख्यमंत्री महोदय म.प्र.शासन के निर्देश विशेष जागरूकता अभियान चलाने हेतु प्राप्त हुए थे जिसके पालन में पुलिस मुख्यालय भोपाल से आदेश प्राप्त हुए थे पुलिस अधीक्षक श्री साईं कृष्णा थोटा के नेतृत्व और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन के निर्देशन नर्मदापुरम पुलिस का मुस्कान विशेष अभियान जारी है जिसके तहत आज दिनांक 21/11/25 को एसडीओपी नर्मदापुरम जितेंद्र पाठक ने स्प्रिंगडेल्स स्कूल में कक्षा पांचवी से बारहवी तक के करीबन 200 बच्चो को बाल विवाह ,पॉक्सो एक्ट ,साइबर क्राइम जिसमे अश्लील चित्रण ,वीडियो और फोटो के द्वारा ब्लैकमेलिंग ,बाल/बंधुआ मजदूरी के संबंध व्याख्यान और पंपलेट वितरण किया जाकर जागरूक किया गया तथा इमरजेंसी नंबर्स डायल 112, महिला हेल्पलाइन 1090,चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 ,साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में भी बताया गया ।कार्यक्रम में थाना देहात से उपनिरीक्षक मोनिका गौर,प्र आर पदमा,म आर राधिका,आरक्षक कपिल ,और स्कूल के प्राचार्य तथा शिक्षकगण मौजूद रहे ।