इकलौती बेटी थी; बैतूल में ओवरलोडिंग पर भड़के ग्रामीण, पीएम के बाद कार्रवाई का आश्वासन
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
बैतूल। सोहागपुर क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 6वीं की छात्रा की मौत हो गई। गन्ने से भरी ट्रैक्टर–ट्रॉली के बाहर निकले एंगल से टकराने पर छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक बच्ची अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी।
घटना सांपना गांव की है। मृतका की पहचान 13 वर्षीय अवनि खातरकर, निवासी सांपना (पिता—कमलेश खातरकर) के रूप में हुई है। अवनि अपनी दो सहेलियों के साथ सोहागपुर से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में सामने से आ रही ओवरलोडेड ट्रॉली से उसका सामना हो गया।
*सीने और जबड़े में आई गंभीर चोटें*
गन्ना लदी ट्रॉली के बाहर निकले लोहे के एंगल से टकराने पर अवनि के सीने और जबड़े में गहरी चोटें आईं। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्ची को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
*ओवरलोडिंग को लेकर भारी आक्रोश*
हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी रोष देखने को मिला। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र की सड़क की वहन क्षमता केवल 9 टन है, जबकि उस पर 50 टन तक गन्ना लादकर ट्रॉलियां चल रही हैं। इससे न केवल सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी काफी बढ़ गया है।
*दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग*
ग्रामीणों ने परिवहन विभाग से घटना की जांच कर गन्ना ट्रॉली मालिक और चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। सोहागपुर के सरपंच गौरव राठौर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रॉली ओवरलोड थी या नहीं, यह जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा।
पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।