कानीवाड़ा हनुमानजी मंदिर प्रकरण में रमेश राजपुरोहित ऊण पर सबसे पहला हमला दुकानदार द्वारा किया गया था।आत्मरक्षा करना रमेश राजपुरोहित ऊण का संवैधानिक अधिकार है। आंख पर तीन टाका लगाया गया है हाथ में फेट लगा कर मारा गया पुलिस प्रशासन मोजुदगी में वाद-विवाद इसके बावजूद जालोर पुलिस की एक तरफा कार्रवाई अत्यंत निंदनीय है।शिवसेना (UBT) जालोर इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई की कड़ी निंदा करती है। सोमवार को बड़ा विरोध प्रदर्शनपुलिस अधीक्षक, जालोर तथा जिला कलेक्टर, जालोर के समक्ष
➡️ कानीवाड़ा हनुमानजी मंदिर के बाहर अवैध अतिक्रमण हटाने की माँग को लेकर
धरना दिया जाएगा।
⛔ जब तक अतिक्रमण नहीं हटेगा, तब तक धरना जारी रहेगShivsenaUBT spjalore #dmjaloreJusticeForRameshRajpurohit #Jaloreमीली जानकारी अनुसार ईडीयन टीवी न्यूज चैनल जालोर संवादाता जबरसिंह राज़ पुरोहित थांवला