थाना आदर्श मण्डी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
01 वाहन चोर गिरफ्तार, 02 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद
शामली। थाना आदर्श मण्डी पुलिस ने चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर 02 चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता हासिल की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 02 दिसंबर 2025 को जिला अस्पताल शामली से अंशुल पुत्र सुंदरपाल निवासी खन्द्रावली थाना कांधला की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्रो अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई थी।
इसके बाद 03 दिसंबर 2025 को अग्रवाल अस्पताल शामली से उमरखान पुत्र इरफान खान निवासी ग्राम बुटराड़ा थाना बाबरी की मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे भी चोरी हो गई थी। दोनों घटनाओं के सम्बन्ध में थाना आदर्श मण्डी में मुकदमा दर्ज किया गया था।
घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शामली ने थाना प्रभारी आदर्श मण्डी को चोरी हुई मोटरसाइकिलों की बरामदगी के निर्देश दिए थे।
इसी क्रम में 06 दिसंबर 2025 को चेकिंग के दौरान पुलिस ने आज़ाद पुत्र जमील निवासी ग्राम सिक्का थाना आदर्श मण्डी जिला शामली को चोरी की गई दोनों मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार कर लिया।
बरामद वाहन—
👉 हीरो स्प्लेंडर प्रो (UP17J 6317)
👉 टीवीएस अपाचे (UP19L 6020)
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श मण्डी पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है।
—
🖊 जिला संवाददाता – तल्हा मिर्जा, शामली