
हाइवे जाम करना करना भारी पड़ा। पुलिस ने आठ नामजद सहित चार दर्जन लोगों के खिलाफ कराया मामला दर्ज। दो आरोपी भैरूं गुर्जर व प्रहलाद गुर्जर गिरफ्तार।
,””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
जमवारामगढ़। जमवारामगढ़ थाना पुलिस ने हाइवे जाम करने सहित विभिन्न मामलों में आठ नामजद सहित चार दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
यह था मामला बुधवार 17 फरवरी रात को आठ बजे के करीब दोसा मनोहरपुर हाइवे स्थित पायलों की ढाणी के पास ट्रक व कार की भिड़ंत में कार के खांई में गिरने के बाद आग लगने के कारण चालक जिंदा जल गया था। ग्रामिणो ने दुर्घटना के बाद पुलिस पर घटनास्थल पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाते हुए हाइवे पर जाम लगा दिया था। जमवारामगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पर भीड़ ने हमला कर पुलिस के साथ मारपीट की व पुलिस जीप में तोड़फोड़ की। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की स्थिति को काबू में करने के लिए मोके पर जमवारामगढ़,आंधी व चंदवाजी सहित पांच थानो का पुलिस जाब्ता भेजना पडा था। तब जाकर पुलिस ने जाम खुलवाया था। थाना प्रभारी ने बताया की उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने पुलिस को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए थे। उसके बाद एक्शन में आई पुलिस ओर रायसर चोकी प्रभारी नेमीचंद ने आठ नामजद सहित चार दर्जन आरोपियों के खिलाफ खिलाफ हाइवे जाम, सरकारी कर्मचारियों के साथ मारपीट व सरकारी वाहन में तोड़फोड़ सहित आईपीसी की धारा 332,353,336,143,147 तथा 3 पीडीपी एक्ट व 8 बी एन एच एक्ट के तहत जमवारामगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए दो नामजद आरोपी बहलोड निवासी प्रहलाद पुत्र गोपाल गुर्जर व भैरूं पुत्र कल्याण गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। जमवारामगढ़ थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया की मामले में वांछित शेष आरोपियों की तलाश जारी है।ओर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।