खबर है अमरोहा से
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के हसनपुर से विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खडकवंशी नेश्री खाटू श्याम बाबा मूर्ति के विशाल शोभा यात्रा का फीता काटकर शुभारंभ किया हसनपुर में अमरोहा अड्डे से लेकर मुख्य मार्ग बाजार से होते हुए रहरा अड्डे तक श्री खाटू श्याम बाबा मूर्ति की शोभायात्रा निकाली।

जिस के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह खड्गवंशी साथ में पुलिस क्षेत्राधिकारी हसनपुर , थानाध्यक्ष हसनपुर जिला उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, पौरूष अग्रवाल,व्यापारी नेता अंकुर अग्रवाल गोरव अग्रवाल, पराग अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, हिमांशु अग्रवाल, प्रियांश गर्ग, मयंक, दिवाकर, शरद, एवं श्याम मित्र मंडल कमेटी के सभ लोग उपस्थित रहे।
अमरोहा से
सतीश चंद राणा की रिपोर्ट