सहार थानाध्यक्ष ने चार वारंटी को पटना से गिरफ्तार कर जेल भेजा ।
भोजपुर जिला के सहार थाना अंतर्गत व्यवसायियों से जालसाज (चीटिंग) करने वाला पटना के पत्रकार नगर थाना से गिरफ्तार किया गया। जिस पर सहार थाना में कांड संख्या 187 / 2022 हैं।
(1) शुभम कुमार पिता अनिल यादव उर्फ अनिल राय मोहल्ला जनेश्वर मंदिर पत्रकार नगर योगीपुर एस आई टी पटना
(2)मंतोष कुमार पिता उमाकांत राय मोहल्ला चांदमारी रोड नं०-3 कंकड़बाग पटना
(3)आदित्य कुमार विनय राय मोहल्ला अशोकनगर रोड नंबर एक कंकड़बाग पटना।
(4)सुजीत राज पिता अमित कुमार मोहल्ला
चिरैयाटांड़ पृथ्वीपुर रोड नंबर 2 पटना
को गिरफ्तार कर स्कूटी बरामद की गई।
इंडियन टीवी न्यूज़ भोजपुर सहार से विनकटेश शर्मा के खास खबर।