महेश्खुंट थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्नी पंचायत में दीवाल गिरने से छह लोगों की मौत

https://indiantvnews.in
08/03/2021
खगड़िया महेशखुंट
महेश्खुंट थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्नी पंचायत में दीवाल गिरने से छह लोगों की मौत
महेशखुंत थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्नी पंचायत में नाला निर्माण कार्य में जेसीबी द्वारा खुदाई की जा रही थी जिसमें जेसीबी के उच्च कंप्रेशर के कारण दीवाल गीर गया जिसमें बूढ़े बच्चे समेट कुल छह लोगों की मौत हो गई। इस तरह की लापरवाही का क्या कहा जाए जबकि किसी भी मिट्टी कार्य मजदूर के द्वारा ही कराया जाना है लेकीन ठिकेदार अपने अनुशार जेसीबी से नाला का खुदाई कराया जा रहा था।
ललित कुमार इंडियन टीवी न्यूज खगड़िया

Leave a Comment