
विक्रमादित्य सिंह शिमला ग्रामीण से 21अक्टूबर को भरेंगे नामांकन : हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है| विधानसभा चुनाव के लिए दो बड़े प्रमुख दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने अब अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है | शिमला ग्रामीण विधानसभा चुनाव क्षेत्र से जहां कांग्रेस पार्टी ने श्री विक्रमादित्य सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है |
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने शिमला ग्रामीण से रवि मेहता पर दांव खेला है | शिमला ग्रामीण से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी श्री विक्रमादित्य सिंह के अनुसार वे अपना नामांकन 21 अक्टूबर को भरेंगे | युवा नेता श्री विक्रमादित्य सिंह जी ने शिमला ग्रामीण की समस्त जनता से आग्रह किया है कि वह 21 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे शिमला के अंबेडकर चौक के पास उपस्थित हो जाए | जहां से वे अपने दल – बल के साथ एक जुलूस के रूप में जिलाधीश कार्यालय में पहुंचकर अपना नामांकन भरेंगे|
ओम प्रकाश शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ शिमला