
संवाददाता घनश्याम शर्मा
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ शहडोल संभाग (उमरिया – अनूपपुर – शहडोल) की संभागीय बैठक भाजपा कार्यालय शहडोल में संपन्न हुई।
बैठक की शुरुआत भाजपा के पितृपुरूष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, एवँ भारत माता के छायाचित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के साथ हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक एवं शहडोल संभाग के प्रभारी रमापति जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह जी, पूर्व मंत्री एवं विधायक जयसिंह मरावी जी, प्रदेश सह संयोजक व रीवा संभाग के प्रभारी अजय सिंह बघेल, जिला महामंत्री संतोष लोहानी, जिला उपाध्यक्ष शीतल पोद्दार मंचाशीन रहे।
प्रदेश सहसंयोजक श्री बघेल ने स्वागत भाषण एवँ संभाग के सभी जिलों अनूपपुर, उमरिया, शहडोल से पधारे जिला संयोजक राकेश मिश्रा, सुजीत भदौरिया, सुरेश गौतम एवं तीनो जिले के जिला पदाधिकारियों का सदन से परिचय कराते हुए कार्यवृत्त रखा और बैठक की भूमिका प्रस्तुत की ।
भाजपा जिलाध्यक्ष कमल प्रताप सिंह ने अपने ओजस्वी भाषण में कार्यकर्ताओं की प्राण प्रण से लगकर संगठन कार्य मे लगने का आव्हान किया,
शहडोल संभाग के प्रभारी रमापति जायसवाल जी ने सहकारिता प्रकोष्ठ की आगामी कार्य योजना, संगठन विस्तार, सहकारिता का महत्व, संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत कार्य योजना तैयार की गयी ।
बैठक में मंच का सफल संचालन जिला संयोजक अनूपपुर सुरेश गौतम ने किया एवँ सभी का बैठक में आने के लिए व प्रत्यक्ष एवँ अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग के लिए आभार शहडोल जिला संयोजक राकेश मिश्रा एवं उमरिया जिला संयोजक सुजीत भदौरिया ने किया।
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ शहडोल संभाग (उमरिया – अनूपपुर – शहडोल) के सभी जिला पदाधिकारियों इस बैठक में उपस्थित हुये ।
“”बिना सहकार नहीं उद्धार””