अररिया बिहार मै रिपोर्टर अखिलेश बिश्वास अररिया बिहार
निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण (नि0) श्रम संसाधन विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय, अररिया द्वारा 12 दिसंबर 2022 को टाउन हॉल परिसर, अररिया में रोजगार मेला 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी अररिया मो0 आकिफ वक्कास द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला कार्यक्रम के तहत निःशुल्क रोजगार का सुनहरा अवसर प्राप्त किया जा सकता है। इसमें बिहार एवं बिहार के बाहर के निजी क्षेत्र के नियोजक भाग ले रहे हैं। नॉन मैट्रिक /10th/ KYP/Intermediate/Graduation /PG/ITI/ Diploma/B.Tech/ MBA इत्यादि योग्यता रखने वाले युवक एवं युवतियां इस मेले में भाग ले सकते हैं। टाउन हॉल परिसर अररिया में दिनांक 12 दिसम्बर 2022 को समय पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराहन 04:00 बजे तक उक्त मेला का आयोजन किया जायेगा। मेला में प्रवेश निशुल्क है। आवेदक को NCS Portal www.ncs.gov.in पर निबंधित होना अनिवार्य है। NCS Portal पर निबंधन की सुविधा जिला नियोजनालय, अररिया के कार्यालय एवं नियोजन स्थल पर होगी। मेले में प्रवेश से लेकर अंतिम चयन तक की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है। मेले में आवेदक अपना बायोडाटा, योग्यता संबंधी प्रमाणपत्रों की छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटो अवश्य साथ लावे।