●सिकटी- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी में प्रत्येक बुधवार को परिवार नियोजन का आपरेशन किया जाता है। बुधवार को 31 परिवार नियोजन के लिये रजिस्ट्रेशन किया है। स्वास्थ्य प्रबंधक संदीप कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी में सभी बुधवार को परिवार नियोजन के लिए शिविर लगाया जाता है। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत मिलने वाली सुविधा का लाभ ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के तहत अस्पताल परिसर में कैंप लगाकर परिवार नियोजन से संबंधित सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कैंप में दूर-दराज से आने वाले लोगो के बीच गर्भनिरोधक गोली आदि का वितरण किया जाएगा। साथ ही महिलाओं को कॉपर-टी भी लगाया जाएगा। अस्पताल में पहुंचने वाले लोगो को परिवार नियोजन कार्यक्रम के प्रति जागरूक भी किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।
रिपोर्टर अखिलेश विश्वास