सीवान मैरवा नगर परिषद मे 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मैरवा नगर परिषद मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी परवेज आलम नेझंडोतोलन किया इस अवसर पे थाना अध्यक्ष मनोज कुमार, इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, CO दिव्यराज गणेश, पत्रकार दीपक पाण्डेय, पत्रकार मंटू ओझा,BJP नेता नगर महामंत्री मनोज जायसवाल सहित शहर के गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही. कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा की मैरवा को विकसित करना, स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना है साथ ही साथ विकसित बिहार के तर्ज पे विकसित मैरवा बनाना ही एक मात्र लक्ष्य है.
डिस्ट्रिक्ट ब्यूरो अजय दुबे