
सावनेर : थाना अंतर्गत पाटनसावंगी पुलिस चौकी क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है. नागपुर से पाटनसावंगी मार्ग पर सागर रेस्टोरेंट के सामने कुछ दूर सड़क के किनारे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खड़े एक युवक को तेज रफ्तार आ रही सेलटॉक्स कार ने टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम शाहिद शकील शेख उम्र (25) वर्ष कुंदनलाल गुप्ता नगर, नागपुर बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त घटना दिनांक 23 मार्च को दोपहर तकरीबन 12 बजे के दरम्यान सावनेर-नागपुर मार्ग पर हुई। मृतक अपने गर्लफ्रेंड सदफ अकील शेख कुरैशी उम्र (18) वर्ष जो की बंदे नवाज नगर नागपुर निवासी के साथ मोटर साइकिल से नागपुर से सावनेर मार्ग से वाकी दरगाह में जियारत के लिए जा रहे थे । उनके पीछे-पीछे मृतक शाहीदशेख के मित्र आदिनाथ बेदरकर, कपिल भिलावे, वर्षा नागवंशी ये सभी नागपुर से वाकी दरगाह के दर्शन के लिए रवाना हुए। शाहिद शेख और उसकी प्रेमिका दोस्त सदफ शेख कुरैशी ने बाइक पाटनसावंगी के पास सागर रेस्टोरेंट के सामने जाकर सड़क किनारे रोक दी. शाहिदशेख और सदफशेख कुरैशी के बीच जुबानी जंग चल रही थी, इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही सेल्टॉक्स कार नं. MH-40-CA-7867 के चालक ने शाहिद शेख को जोरदार टक्कर मारी, जिससे शाहिद शेख को सिर पर अंदरूनी चोट की वजह से वो गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि सेल्टॉक्स कार का बोनट और आगे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। अपने दोस्त शाहिद शेख को इस जख्मी अवस्था में देखकर सदफ शेख कुरैशी सदमे में आ गए और उनकी आंखों में आंसू आ गए। सदफ ने तुरंत अपनी दोस्त वर्षा नागवंशी को फोन कर घटना की जानकारी दी। तब तक एक कार चालक शाहिद को इलाज के लिए पिपला डाक बंगले के पास डॉ. जावेद के अस्पताल ले गया । इस दरम्यान सदफ शेख कुरैशी ये गंभीर रूप से घायल शाहिद शेख के साथ ही थी. उक्त युवक की तबीयत बहुत खराब होने के कारण वहां के डॉक्टर ने शाहिद शेख को तुरंत मेयो अस्पताल नागपुर रेफर कर दिया. इलाज के लिए मेयो अस्पताल में भर्ती करने से पहले ही शाहिद शेख की मौत हो गई. जैसे ही पाटनसावंगी पुलिस चौकी को दुर्घटना की जानकारी मिली, वे मौके पर पहुंचे और मृतक शाहिद शेख के दोस्त सदफ शेख कुरैशी और उसके साथ रहने वाले दोस्त को पाटनसावंगी पुलिस चौकी में दुर्घटना के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया गया। हादसा कैसे हुआ इस बारे में मृतक शाहिद शेख के दोस्त आदिनाथ बेदरकर ने पुलिस को मौखिक रूप से बताया। आदिनाथ बेदरकर की मौखिक रिपोर्ट के मुताबिक घटना के वक्त सदफ शेख कुरैशी ये शाहिद शेख के साथ ही थी। आदिनाथ बेदरकर ने अपनी मौखिक रिपोर्ट में पुलिस को बताया कि सदफ ने ही अपनी दोस्त वर्षा नागवंशी को फोन कर हादसे की जानकारी दी थी । हादसे के वक्त आदिनाथ बेदरकर, कपिल भिलावे, वर्षा नागवंशी आदि सभी वाकीमार्ग के रेलवे क्रॉसिंग के पास थे । जब कारचालक ने शाहिद शेख को टक्कर मारी तो उनके साथ सिर्फ उनकी गर्लफ्रेंड सदफ शेख कुरैशी थीं । ऐसा बयान आदिनाथ बेदरकर ने अपनी मौखिक रिपोर्ट में पोलिस से कहा। इन सभी मामलों में अहम बात यह है कि पाटनसावंगी चौकी प्रभारी नागवे की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है । ये हम इंडियन टीवी के माध्यम से आपको बता रहे है|
[1] हादसे के वक्त मृतक शाहिद शेख के साथ सिर्फ उसकी गर्लफ्रेंड सदफ शेख कुरैशी थी।
[2] पुलिस ने मौखिक सूचना के समय सदफ का बयान क्यों नहीं लिया ? उसे हादसे की पूरी जानकारी थी ।
[3] पुलिस को मौखिक रिपोर्ट देने वाले आदिनाथ बेदरकर उस समय घटना स्थल पर मौजूद नहीं था , वो वाकी मार्ग पर रेलवे क्रासिंग के निकट थे ,, पुलिस अधिकारी नागवे ने जानबूझकर मौखिक रिपोर्ट आदिनाथ बेदरकर को देने के लिए दबाव डाला।
[4] कार चालक ने खुद पटनासावंगी चौकी पर अपनी कार खड़ी की और फरार हो गया ।
[5] घटना वाले दिन आरोपी कार चालक का चिकित्सकीय परीक्षण क्यों नहीं किया गया?
[6] आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की गई? आरोपी कार चालक का उस समय बयान क्यों नहीं लिया गया था और आरोपी कार चालक को बिना चेतावनी सूचनापत्र दिए बगैर घर जाने क्यों दिया गया?
[7] इस हादसे की विस्तृत जानकारी उसी दिन स्थानीय पत्रकारों को क्यों नहीं दी गई? मृतक के परिजनों का दावा है कि पाटनसावंगी पुलिस चौकी अधिकारी नागवे ने आरोपी कार चालक से मिलीभगत कर आरोपी को संरक्षण देकर इस मामले को जानबूझकर दबाकर रखा| पुलिस अधिकारी नागवे की मदद से पाटनसावंगी गांव अवैध धंधे का गढ़ बन गया है। गांव में शराब, सट्टा, जुआ और गांजा की अवैध बिक्री खुलेआम धड़ल्ले जारी है । पाटनसावंगी गांव में आयेदिन गाली-गलौज व मारपीट , झगड़े होते रहेते है जिस वजह से यहां के सभ्य नागरिकों का जीना दूभर हो गया है। कई बार शिकायत करने के बावजूद भी परेशानी जस की तस बनी हुई है । इस मामले में पुलिस के आला अधिकारी अब संबंधित गुनहेगारो पर क्या करवाई करते है , इस ओर सभी की नजरे टिकी है ।
इंडियन टीवी न्यूज के लिए नागपुर से सुनील सोमकुवर की रिपोर्ट