जिला ब्यूरो चीफ अंकुर जैन
राहुल गांधी के खिलाफ साजिश करने का कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया आरोप
आगर मालवा। मानहानि के केस में सजा का ऐलान होने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के मामले को कांग्रेस द्वारा भुनाने का प्रयास किया जा रहा है। लोकसभा सदस्यता मामले को लेकर कांग्रेस केंद्र से लेकर राज्य जी लो यहां तक की ब्लॉक स्तर तक आंदोलन विरोध प्रदर्शन का रुख अपनाए हुए हैं इसी कड़ी में स्थानीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर सिंह सिसोदिया द्वारा बड़ोद नगर में प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद मिली लोकप्रियता एवं अपार जनसमर्थन को भाजपा पचा नहीं पा रही है भाजपा को आगामी चुनाव में हार का डर सता रहा है इसी डर के कारण भाजपा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को दबाने के लिए नित नए संयंत्र रच रही है उसी कड़ी में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करना उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कराना केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर राहुल गांधी को परेशान करना आदि कार्य भाजपा के इशारे पर किए जा रहे हैं।