
सहरसा जिले के सौर बाजार प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में बीती रात आए तेज आंधी तूफान से सैकड़ों घर उजड़ गए और दर्जनों लोग बेघर हो गए। बुध वार के देर रात लोग अपना भोजन कर सोने के लिए जा रहे थे इसी क्रम में पूरब दिशा से एकाएक तेज आंधी तूफान आया और हवा का वेग इतना तेज था की जबतक में लोग कुछ समझ पाते सैकड़ों लोग घर से बेघर हो गए।दर्जनों लोग ऐसे हैं जिसका एक भी घर नहीं बचा अब उनके पास सबसे बड़ी समस्या है की अपने अपने छोटे बच्चे और महिलाएं को लेकर कहां सर छुपाए एक बड़ी चुनौती बन गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर कच्ची घर ही देखने को मिलता है जो तेज आंधी तूफान के बेग में दूर तक उड़ कर चला जाता है।इसी क्रम में तीरी चकला गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी मदन शर्मा का सारा घर उजड़ गया है जिससे वे अपने पूरे परिवार के साथ बेघर हो गए हैं।इसको लेकर मदन शर्मा तत्काल प्रशासन से उचित मुवावजा देने का मांग किया है जिससे वे अपने छोटे छोटे बच्चे सहित परिवार के महिलाओं का सर छुपा सके।
सहरसा से मिथिलेश कुमार, इंडियन टीवी न्यूज रिपोर्टर।