करियर में नहीं मिल रही तरक्की तो वास्तु के इन उपायों को अपनाकर चमकाएं अपना सनबा

If you are not getting progress in your career, then follow these measures of Vastu and brighten your life

वास्तु शास्त्र के नियम पर चलकर हमारी जीवन की सारी परेशानियां तो हल होती ही है लेकिन क्या आप जानते है। वास्तु शास्त्र हमारे करियर में भी अच्छी खासी ग्रोथ करता है जी हां यह बिल्कुल सच है। अगर आप भी अपने काम में तरक्की चाहते है चाहते है तो आपको वास्तु के कुछ उपाय को फॉलो करना होगा। तो चलिए जानते है उनके बारे में।
अपनी चीजों को अस्थव्यस्थ न रखें
वास्तु शास्त्र का कहना है कि घर हो या ऑफिस कभी भी अपनी चीजों को अस्थव्यस्थ न रखें।। ऐसा करने से नेगेटिव ऊर्जा उत्पन्न होती है। उनका कहना है कि जब भी गर से काम को निकले तो ऑफिस जाकर वर्क डेस्क की अच्छे से सफाई करें। इसके बाद ही काम ऑफिस का कामकाज करें। ध्यान रहे डेस्क पर फालतू चीजें तो बिलकुल न रखें।
इस दिशा में रखें अपना लैपटॉप
वास्तु में यह मानयता है कि घर या ऑफिस में काम करते समय आपका मुख उत्तर या पूर्व की ओर होना चाहिए। उत्तर या पूर्व की ओर मुख करके काम करना या बैठना शुभ माना जाता है। अगर आप उत्तर या पूर्व मुख नहीं कर सकते तो आप पश्चिम दिशा में भी मुख कर सकते हैं परन्तु दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए। ऐसा करना आपके लिए संकट खड़े कर सकता है।
घर के नैऋत्य कोण को रखें भारी
अगर आपकी सेहत खराब है तो आप ऑफिस आकर काम नहीं कर सकते है तो वर्क फ्रॉम होम काम करते समय इस बात का ख्याल रखे कि घर के ईशान कोण या वायव्य कोण में अपना सेटअप बनाएं। इन दो स्थानों पर काम करने से आपको हमेशा तरक्की मिलेगी। आग्नेय कोण में कभी काम न करें। यहां काम करना आपके लिए नुकसानदेह हो सकता है।

Leave a Comment