गर्मियों में बीमारियों को कौसो दूर रखेगा गुलाब का शरबत, रहना है फिट तो करें डाइट में शामिल

How will rose syrup keep diseases away in summer, if you want to stay fit then include it in your diet

गर्मियों में शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए तरल पदार्थों का सेवन बहुत ही जरुर होता है। खासकर इस दौरान जब वातावरण का तापमान ज्यादा होता तो बाहर का तापमान शरीर को प्रभावित कर सकता है इसके कारण डिहाइड्रेशन जैसी समस्या होने लगती है। डिहाईड्रेशन से बचने के लिए सभी केमिकल शर्बत, कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करते हैं। वहीं कुछ लोग घर से बने ड्रिंक्स जैसे छाछ, लस्सी और फ्रूट शेक बनाकर पीते हैं। यदि आपको घर में बने ड्रिंक्स पसंद है तो आप गुलाब का शरबत पी सकते हैं। यह आपके लिए बेहद फायदेमंद रहेगा। गर्मियों में गुलाब से बना शरबत आपके शरीर को ठंडक देने में मदद करेगा। तो चलिए आपको बताते हैं गुलाब का शरबत पीने के फायदे….
गुलाब में मौजूद पोषक तत्व
गुलाब का शरबत गुलाब की पंखुड़ियों से बना होता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो गुलाब की सूखी पंखुड़ियों में 0.5 ग्राम प्रोटीन, 70..4 ग्राम कार्बाेहाइड्रेट, 0.2 मिली ग्राम विटामिन-सी, 3.7 मिली ग्राम आयरन और 120 मिली ग्राम कैल्शियम मौजूद होता है ऐसे में गुलाब स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
इस शरबत को पीने के फायदे
पाचन रहेगा स्वस्थ
गुलाब के शरबत में फाइबर मौजूद होता है जो पाचन तंत्र को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाचन से जुड़ी समस्याएं भी कम करते हैं।
शरीर को मिलेगी ठंडक
गर्मियों में शरीर को ठंडक देने के लिए गुलाब का शरबत काफी लाभकारी हो सकता है। गुलाब के फूलों की तासीर ठंडी होती है ऐसे में यह आपके शरीर को ठंडक देने में मदद करता है।
स्ट्रेस होगा दूर
गुलाब के शरबत में पाए जाने वाले गुण आपका मूड भी अच्छा करने में मदद करेंगे। इसमें मौजूद गुण स्ट्रेट दूर करने में मदद करते हैं। इससे आपका दिमाग भी रिलैक्स होता है।
वजन होगा कम
गुलाब का शरबत फैट फ्री मिल्क और गुड़ से बनाया जाता है ऐसे में इसका सेवन करने से शरीर में एक्स्ट्रा कैलोरी नहीं बढ़ेगी। यदि आप इसका सेवन सही मात्रा में करते हैं तो आपका वजन कंट्रोल में रहेगा। इसके अलावा इसे आप अपनी ब्रेकफास्ट ड्रिंक के तौर पर भी शामिल कर सकते हैं।

Leave a Comment