Follow Us

गठबंधन को लेकर 7 अक्टूबर को राजभर करेंगे फैसला, एनडीए की बैठक में नहीं होंगे शामिल

Rajbhar

लखनऊ,12 जुलाई 2023 (यूएनएस)। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन को लेकर इन दिनों काफी सुर्खियों में है, दरअसल, बीजेपी ने 18 जुलाई को एनडीए घटक दलों की बैठक बुलाई है। जिसमें राजभर नहीं शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में सीटों को लेकर कोई बात नहीं बनी है। पार्टी सूत्रों की मानें तो राजभर 7 अक्टूबर को गठबंधन को लेकर अपनी स्थिति साफ करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को सिर्फ 1-2 सीटें मिलेगी। लेकिन अगर सुभासपा योगी कैबिनेट में शामिल हो जाएगी तो उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलेगी। इन तमाम चर्चाओं के बीच ओम प्रकाश राजभर ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात लखनऊ में मंगलवार को हुई है। इस मुलाकात के दौरान राजभर के साथ कुछ विधायक भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद फिर से गठबंधन में चर्चा तेज हो गई। हालांकि अभी तक आगे की रणनीति को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं है।

Leave a Comment