
✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
*अगर रेलवे स्टेशन में किसी महिला पर बुरी नजर डाली तो खैर नहीं, रक्षाबंधन पर जीआरपी ने कटनी स्टेशन में बनाया पिंक बूथ, महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने की पहल*
*कटनी=* रक्षाबंधन पर्व पर सुरक्षित वातावरण में महिलाओं को यात्रा की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जीआरपी कटनी ने एक नई पहल शुरू की है। कटनी रेलवे स्टेशन पर आवारागर्दी करने वालों की अब खैर नहीं, क्योंकि यहां पर कटनी जीआरपी ने पिंक बूथ बनाया है। इस बूथ पर चौबीसों घंटे तैनात रहने वाले जीआरपी के कर्मचारी ऐसी किसी भी तरह की शिकायतों पर तुरंत एक्शन लेंगे।
आज पिक बूथ का शुभारंभ करते हुए जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने बताया कि रेल पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार कटनी रेल पुलिस ने आगामी त्योहारों के दौरान महिला सम्बंधी अपराधों की रोकथाम के लिए कटनी रेलवे स्टेशन जंक्शन पर पिंक बूथ बनाया है, जहां पूरे समय रेल पुलिस के कर्मचारी तैनात रहकर अपराधों की रोकथाम के लिए प्रयास करेंगे। पिंक बूथ में हेल्पलाइन नम्बर का भी उल्लेख किया गया है, इन नम्बरों पर सम्पर्क करते हुए किसी भी आपात स्थिति में संपर्क कर मदद ली जा सकती है। आज शनिवार को जीआरपी थाना प्रभारी अरुणा वाहने ने पिंक बूथ पर महिला यात्रियों को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सफर के दौरान अपना और अपने लगेज का ध्यान रखें और किसी भी तरह की आपात स्थिति या घटना होने पर तत्काल हेल्पलाईन नम्बर 139 पर सम्पर्क करें। इस अवसर जीआरपी थाना प्रभारी द्वारा महिला यात्रियों के मोबाइल पर एप भी डाउनलोड करवाया गया।।