700 कैंडिडेट को बांटे गए नियुक्ति पत्र, सीएम योगी बोले, अब योग्यता के अनुसार मिल रही है नियुक्ति, किसी सिफारिश की जरूरत नहीं

Appointment letters distributed to 700 candidates, CM Yogi said, now appointments are being made according to merit, no recommendation needed

लखनऊ,20 जुलाई 2023। राजधानी लखनऊ के लोक भवन में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलग-अलग विभागों में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे। यूपी लोक सेवा आयोग एवं यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से चयनित 700 कैंडिडेट का चयन किया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, अब योग्यता के अनुसार नियुक्तियां हो रहीं हैं। किसी सिफारिश की जरूरत नहीं है। यूपी अब बीमारू राज्य नहीं है। यहां अब विकास की बात हो रही है। कहा, नीति आयोग की रिपोर्ट बताती है कि पिछले 6 सालों के अंदर यूपी के 5 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। उन्होंने कहा, बहुत सारे लोग जिंदगी काट देते हैं लेकिन उन्हें कोई नहीं पहचानता है। आप अगर अच्छा काम करते हैं तो पब्लिक के मन में भी साफ-सुथरी छवि उभरती है। इसलिए ऐसा काम करें कि लोग आपको पहचाने और याद रखें। उन्होंने कहा, पूरे यूपी को अपना गांव और घर समझकर काम करिए। हर जनपद, हर गांव महत्वपूर्ण हैं। 25 करोड़ जनता के लिए काम करना है। किसी भी विभाग में कोई कोताही न बरती जाए। मैं स्वयं उसमें हस्तक्षेप करके कार्रवाई करता हूं। उन्होंने अपील करते हुए कहा, आप जिस टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं उसमें कार्यकुशलता और ईमानदारी से कार्य करें। उत्तर प्रदेश के नियुक्ति विभाग के 39 डिप्टी कलेक्टर को आज नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इसके साथ ही गृह विभाग मे 93 पुलिस उपाधीक्षक को, खाद एवं रसद विभाग में सात जिला खाद्य विपणन अधिकारी, वित्त विभाग के 12 कोषाधिकारी, नगर विकास विभाग के 10 अधिशासी अधिकारी, राज्यसभा के 44 नायब तहसीलदार, आयुष विभाग के 422 चिकित्सा अधिकारी, खनिज विभाग के 53 प्राविधिक सहायक, राज्य संपत्ति विभाग के 5 व्यवस्था अधिकारी और खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के 15 प्रबंधकों को आज नियुक्ति पत्र वितरित किया गया।

Leave a Comment