गाजीपुर। अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने दुराचार कै मुकदमें से संबंधित नामजद अभियुक्त अखिलेश शर्मा पुत्र स्व0 राम प्रसाद शर्मा निवासी ग्राम कमसड़ी थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को दुबिहा बाजार से रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्क्षय देवेन्द्र सिंह यादव, आरक्षी संदीप कुमार व सौरभ पटेल शामिल रहे।