
उत्तर प्रदेश के जिला अमरोहा के फ्रेंड्स कॉलोनी में आज एकता और भाईचारे की अद्भुत मिसाल को पेश किया गया काफी समय से झाड़ियां से ग्रस्त पार्क को नया रूप दिया गया जब किसी प्रशासनिक अधिकारी वह वार्ड मेंबर ने इसकी खबर नहीं ली तो होली के पर्व को आते देख कॉलोनी वासियों ने ही इसका सुंदरीकरण कर डाला आज सुबह 7:00 बजे से ही छोटे-छोटे बच्चों वह महिलाओं वह पुरुषों द्वारा इसको स्वच्छ बनाया गया इन सब के द्वारा किए गए इस कार्य से आज ही प्रतीत होता है कि देश में एकता और भाईचारा आज भी जीवित है यह कार्य मनोज यादव पुरुषोत्तम शरण शर्मा राजकुमार गुर्जर पंकज चौहान अरनव यादव रूबी यादव चंचल चौहान पारूल यादव के नेतृत्व में किया गया जिससे प्रतीत होता है कि आज भी हमारे देश में एकता स्थापित है ब्यूरो रिपोर्ट मयंक यादव