G-2P164PXPE3

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और 70 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

कासिफ खान, मुरादाबाद।

प्रेम वंडरलैंड में काशीपुर की युवती से बलात्कार करने वाला एवं 70 लाख रुपए का ठगी करने वाले को काशीपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया है।मालूम हो कि उत्तराखंड राज्य के देहरादून के ऋषिकेश के मुनि की रेती थानाक्षेत्र के गंगोत्री विहार कॉलोनी की विवाहिता महिला ने थाना कटघर में 4 दिन पहले एफआईआर दर्ज कराई थी कि राहुल सिंह पुत्र नरेश कुमार निवासी जेजे कॉलोनी पश्चिम विहार, नई दिल्ली के साथ उन्होंने कंपनी में पैसा लगाया था फिर राहुल सिंह उनको शादी का झांसा देकर प्रेम मंडल के वंडरलैंड के होटल में लाया और उनके साथ बलात्कार किया। शिकायत जब उन्होंने परिजनों से की तो उसके भाई रवि जो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल है ने धमकाया।
विवाहिता का कहना है कि उन्होंने कई जगह दिल्ली में और जगह एफ आई आर दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन दर्ज नहीं हुई। अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा साहब के आदेश पर एफआईआर दर्ज हुई है। विवेचना उपनिरीक्षक ओम शुक्ला ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर राहुल सिंह को प्रेम वंडरलैंड के ही आसपास से गिरफ्तार किया। बताया कि राहुल सिंह ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार प्रेम वंडरलैंड व दिल्ली के होटलों में बलात्कार किया। वह चुप थी कि शायद शादी कर लेगा लेकिन उससे शादी नहीं की और कंपनी में जसप्रीत कौर ने 70, लाख रुपए जो लगाए थे उसे भी ठग लिया। आरोपी ने जुर्म का इकबाल किया है। उसे जेल भेजा जा रहा है।

Leave a Comment