बून्दी | 9 अक्टूबर को प्रातः11 बजे सामान्य चिकित्सालय ब्लड बैंक में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान बीज निगम के निदेशक चर्मेश शर्मा ने की विधिवत घोषणा। बूंदी ब्लड बैंक की ब्लड सेपरेट यूनिट प्रारंभ होने जा रही है जिसके लिए एक ब्लड डोनर कोच और ट्यूब सेलर उपकरण मिलने से काफी राहत मिलेगी! इससे पूर्व कई उपकरण नहीं होने की वजह से ब्लड बैंक के लाइसेंस का नवीनीकरण करने में समस्याएं आ रही थी तथा ब्लड डोनर को उचित उपकरण ब्लड डोनर को साधारण से बेड पर लेटकर ही ब्लड डोनेट करना पड़ता था मगर राजस्थान बीज निगम बूंदी की ओर से किए गए अथक प्रयासों की वजह से एक ब्लड डोनर कोच और ट्यूब सेलर सरकार की तरफ से मिला! जिससे ब्लड डोनर को काफी सुविधा और आसानी रहेगी! चिकित्सालय के कार्यवाहक पीएमओ डॉ सुरेश अग्रवाल व ब्लड बैंक चिकित्सा अधिकारी डॉ गजेंद्र व्यास को सौंपे दस्तावेज।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष निशांत नुवाल,पार्षद अंकित बूलीवाल, साबिर खान,अर्जुन डाबोडिया,रोहित बैरागी,एडवोकेट वसीम,वक्फ बोर्ड उपाध्यक्ष हारून खान रहे विशिष्ट अतिथि।सभी ने राजस्थान बीज निगम के अध्यक्ष राज्य मंत्री धीरज गुर्जर का जताया आभार।