गोपाल चतुर्वेदी
मथुरा: यूपी पुलिस के आर्थिक अपराध अनुसंधान दल (ईओडब्ल्यू) ने 17 वर्ष पुराने छात्रवृत्ति घोटाले में नामजद हाथरस के जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में तैनात रहे तत्कालीन चपरासी राम प्रसाद को मथुरा से गिरफ्तार किया है। वर्तमान में वह जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय मथुरा में तैनात है।मूल रूप से अलीगढ़ के गांधीपार्क थाना क्षेत्र के नदला मान सिंह निवासी राम प्रसाद घोटाले के समय अलीगढ़ जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में तैनात था। साथ ही नए बने हाथरस जिले के पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में छात्रवृत्ति से संबंधित पटल का कामकाज संभालता था।आरोप है कि तत्कालीन प्रभारी पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा की छत्रछाया में रहकर राम प्रसाद व कई अन्य लोगों ने हाथरस के रतिभानपुर स्थित श्री होडल सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक युवराज सिंह के साथ मिलकर उनके कॉलेजों व महाविद्यालयों में बड़ी गड़बड़ियों को अंजाम दिया।साल 1999 से 2006 तक बीच पढ़ने वाले अनुसूचित जाति के हजारों छात्र-छात्राओं के लिए जारी होने वाली समाज कल्याण विभाग की कुल 57.53 लाख की छात्रवृत्ति हजम कर ली। मामले का खुलासा होने के बाद विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा व अन्य के खिलाफ हाथरस जिले के थाना मुरसाना में आईपीसी की धारा 406, 420, 120बी व 13 (1) डी के तहत केस दर्ज किया गया।चूंकि मामला बड़े स्तर के भ्रष्टाचार का था, इसलिए शासन ने मामले को ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर कर दिया। मामले की जांच कर रही ईओडब्लयू के ईओडब्ल्यू के इंस्पेक्टर धनंजय सिंह के नेतृत्व में सात नवंबर को फरार चल रहे हाथरस के तत्कालीन प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा को लखनऊ से गिरफ्तार किया था। मामले में अभी भी जांच एजेंसी को करीब आधा दर्जन सरकारी व इतने ही कॉलेज कर्मचारियों की तलाश है और जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी हो सकती है।