खंडवा. मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर मुख्यमंत्री श्री यादव पहुंचे संत सिंगाजी समाधि स्थल,

मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर मुख्यमंत्री श्री यादव पहुंचे संत सिंगाजी समाधि स्थल

मां नर्मदा मैया के साथ सिंगाजी महाराज की पूजा कर की आरती,

भी मंत्रियों को दे दी है जवाबदारी प्रदेश जनता की सेवा और प्रदेश के विकास में मुस्तैदी से करेंगे कार्य,

खडवा ।। संत सिंगाजी का यह स्थल बहुत ही पावन अलौकिक है एक और जहां मां नर्मदा विराजमान है वहीं सिंगाजी महाराज की समाधि स्थल है जहां के दर्शन करने से मन को शांति प्राप्त होती है, पूरे 5 वर्ष पूरी मेहनत के साथ हम प्रदेश को विकसित कर विकासशील बनाएंगे इसके लिए सभी 28 मंत्रियों को अलग-अलग विभाग सौंप दिए गए हैं, सभी मंत्री अपने विभागों में मुश्तेदी से काम करेंगे जनता के लिए समर्पित सभी मंत्री जनता की सेवा एवं प्रदेश के विकास में सहभागी बनेंगे और प्रदेश को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे, विभागों का बंटवारा कर में संतों की भूमि पर आया हूं मां नर्मदा की पूजा अर्चना के साथ सिंगाजी महाराज की पूजा अर्चना कर आरती की है और प्रदेश की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना करते हुए हवन में आहुतियां दी है, यह बात संत सिंगाजी स्थल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कही, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव दोपहर में दिल्ली से भोपाल पहुंचे और मंत्रिमंडल के भावों की सूची राज्यपाल भवन पहुंच कर शाम 5:00 बजे हनुमंतिया पहुंचे जहां जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत कर अगवानी की, मुख्यमंत्री श्री यादव हनुमंतिया के पश्चात संत सिंगाजी समाधि स्थल पहुंचे जहां उन्होंने मां नर्मदा के दर्शन कर  पूजा कि एवं संत सिंगाजी महाराज की समाधि पर नमन कर पुजा अर्चना के साथ आरती की, साथ ही उन्होंने अखंड ज्योति के दर्शन भी किए, संत सिंगाजी में उपस्थित  श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहां की अनेकता में एकता यही है हमारे देश की विशेषता साधु संतों तीर्थ स्थल और सिद्ध भूमि अलग-अलग धर्म के प्रभाव का यह देश अलौकिक है जहां निरंतर धर्म की प्रभावना बहती रहती हे, इसी प्रभाव के कारण लगातार हमारा देश विश्व गुरु की ओर अग्रसर हो रहा है, सिंगाजी महाराज के दर्शन कर प्रदेश की उन्नति के लिए आशीर्वाद मांगा है खंडवा जिले में पर्यटन को लेकर अपार संभावना है हम क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री यादव के साथ खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ,मंत्री डॉक्टर कुँवर विजय शाह ,जिला अध्यक्ष सेवादास पटेल ,महापौर अमृता अमर यादव, विधायक नारायण पटेल, कंचन मुकेश तंनवे , छाया मोरे, सचिन बिरला, नरेंद्र सिंह तोमर  पूर्व विधायक देवेंद्र वर्मा राजेश तिवारी, अरुण सिंह मुन्ना, सुनील जैन संभाग आयुक्त कलेक्टर अनूप कुमार सिंह आईजी पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे,

  1. खंडवा से असफाक सिद्दीकी जिला ब्यूरो

Leave a Comment