● वर्ष के अंतिम दिन सभी के कल्याण के लिए हुआ भक्तांबर पाठ।
खंडवा। साधु संत चलते फिरते तीर्थ के समान होते हैं संत जब हमारे नगर में आए तो उनके सानिध्य एवं उनके प्रवचनों का लाभ हमें हमारे भव को सुधारने के लिए अवश्य लेना चाहिए, समाजसेवी व सिद्ध क्षेत्र क्षेत्र के सदस्य सुनील जैन ने बताया कि संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के शुभाशीष से महाकवि आचार्य श्री 108 ज्ञानसागर जी महाराज के द्वितीय शिष्य आचार्य कल्प श्री 108 विवेकसागर जी महाराज की परम शिष्या-आर्यिका 105 विज्ञानमति माताजी ससंघ ११ पिच्छी
का मंगल प्रवेश 31 दिसंबर रविवार को प्रातः खंडवा जिले के सिद्धक्षेत्र सिद्धवरकूट पर हुआ, सत्संग की ससंघ की अगवानी क्षेत्र अध्यक्ष श्री अमित कासलीवाल एवं महामंत्री विजय काला एवं सनावद से मुकेश “पेप्सी” तथा बड़वाह-इन्दौर सनावद-खंडवा-बेड़िया- हाटपिपल्या के समाज जन तथा दिल्ली यात्रा संघ के अंकुर जमादार , राकेश जैन मामा तथा यात्रा संघ के सभी सदस्यों द्वारा की गई।
क्षेत्र पर नवनिर्माण हुई मुनिश्री 108 सुधीर सागर जी महाराज की चरण छत्री का लोकार्पण आर्यिका माताजी के सानिध्य तथा ब्र. जिनेश मलैय्या के निर्देशन में हुआ। वर्ष 2023 के अंतिम दिन भक्तांबर अखण्ड पाठ इन्दौर निवासी श्री रमेश चंद जी गम्भीर मल जी जैन द्वारा करवाया गया।