Follow Us

पन्ना. सलेहा में श्री लीला समारोह के अन्तिम व तृतीय दिवस श्री हनुमान लीला की प्रस्तुति दी गई

लोकेशन -पन्ना
ब्यूरो -कमला कान्त मिश्रा

सलेहा में श्री लीला समारोह के अन्तिम व तृतीय दिवस श्री हनुमान लीला की प्रस्तुति दी गई

 

पन्ना – मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से मंगल बजार परिसर सलेहा में आयोजित किए जा रहे श्रीलीला समारोह के तृतीय व अन्तिम दिवस गुरुवार संध्या को श्री राम कथा के विशिष्ट चरितों आधारित श्री हनुमान लीला की प्रस्तुति दी गई समारोह के शुभारंभ में भारतीय जनता पार्टी के सलेहा मंडल अध्यक्ष हरेन्द्र त्रिपाठी ने अपने संबोधन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का अभार जताते हुए कहा की हमारे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जी का धन्यवाद है जिन्होंने इस लीला समारोह के लिए पन्ना जिले के सलेहा का इस्थान चुना उन्होंने यह भी कहा इतनी कड़क ठंड में जो श्रोता देखने आते हैं जो इस लीला समारोह में कलाकार प्रस्तुति देते हैं में उन्हें धन्यवाद कहता हूं सलेहा में यह तीन दिवसीय इतना अच्छा लीला समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इतनी अच्छी कलाकारों द्वारा प्रस्तुति भगवान के चरित्रों की जाती है ऐसा लगता है जैसे भगवान राम साक्षात दर्शन दे रहे हैं इस मौके पर महामंत्री शिवनारायण मिश्रा रामशिरोमणि पांडे कुंजबिहारी त्रिपाठी रोहणी मिश्रा सचिव कौशलेंद्र चौरसिया सरंपच सलेह मौजूद रहे हनुमान लीला समारोह में हनुमान जी जन्म उत्सव हुनमान जी द्वारा सूर्य को निगल जाना आकर्षण का केन्द्र रहा भगवान राम हनुमान मिलन भगवान राम द्वारा बाली वध सीता माता की खोज करने जामवंत जी द्वारा हनुमान जी के अपार बल को जागृत करना हनुमानजी द्वारा अपार समुद्र को लांघ कर सीता माता की खोज कर रावण की लंका दहन‌ कर राक्षसों का संहार करना
भगवान राम को सीता माता का पता बताकर रावण वध युद्ध इस्थल में लक्ष्मण शक्ति में संजीवनी बूटी को लाकर लक्ष्मण जी को पुनर्जीवित करना लीला का मंचन किया गया इसके तहत हनुमानजी के जन्म से लेकर वन में श्रीराम मिलन तक का मंचन हुआ और लंका जाकर सीताजी की सुधी लाने के रोचक प्रसंग हनुमान मंचित किए गए भगवान राम के राजतिलक होने पर श्रोता मंत्रमुग्ध होकर जय श्री राम के नारे लगाने लगे हनुमान जी ने अपना वक्षस्थल नाखूनों से चीरकर दरबार में उपस्थित सभी लोगों को दिखाया, जिसमें श्रीराम और माता सीता की सुंदर छवि दिखाई दे रही‌ इस छवि को देखकर श्रोताओं ने भावविभोर होकर जय जय श्री राम के खूब नारे लगाये आज अंतिम दिवस की हनुमान लीला समारोह को देख कर ऐसा लग रहा था जैसे पूरा सलेहा नगर सहित श्रेत्र श्री राम की भक्ति मय भावना से प्रेरित हो गया हो इस अवसर‌ पर सलेहा व क्षेत्रीय लोग हजारों की संख्या में महिला पुरुष बच्चे बच्चियां समाज सेवी सहित जिले के व श्रेत्रीय जनप्रतिनिधि शासन प्रशासन के लोग शामिल रहे

Leave a Comment