Follow Us

माइनिंग विभाग की अनदेखी* *कोयले ,बिजली चोरी से लाल हो रहे ईट*

*माइनिंग विभाग अनदेखी*
*कोयले ,बिजली चोरी से लाल हो रहे ईट*

*नदी, तालाब,पोलखर, एकत्र पानी को मोटरों का उपयोग कर रहे भट्ठा संचालक , धनीराम,बाबुराम,लाला हो रहे मालामाल*
*शहडोल*
*कोयलांचल क्षेत्र अंतर्गत ईट भट्टे की अवैध कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है।* *बाबूराम,धनराम,लाला का खेल गढ़ही मोहल्ला सेमरा के पास , आसपास के दर्जनों की संख्या में अवैध ईटभट्टे संचालित हो रहे है|माइनिंग विभाग कार्यप्रणाली हो रहा उजागर।*

*जुम्मेदारो मौन स्वीकॄत*

*इसमें चोरी का कोयला खुलेआम इस्तेमाल किया जा रहा है ।अवैध भट्टो को संचालित करने के लिए नदी नालो का पानी को रोका जा रहा है तो ना जाने कितने ईंट भट्टे संचालित है। स्थानीय प्रशासन या तो कुंभकरण नींद में सोया हुआ है या फिर उनकी मौन स्वीकृति से अवैध काम धड़ल्ले से चल रहा है चोरी के कोयले से पक रही ईट। गढ़ही मोहल्ला सेमरा मैदान,करकटी यादव मोहल्ला, के आसपास क्षेत्र में अवैध ईंट भट्टों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।*

*हो रह है इजाफा*

*ईट भट्टो की संख्या में लगातार वृद्धि का सबसे प्रमुख कारण है। ईट को पकाने के लिए आसानी से चोरी के कोयले का मिल जाना एसईसीएल प्रबंधन कोयला चोरी रोकने के लिए चाहे जितने प्रयास कर ले लेकिन कोयले की चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है प्रबंधन ने कोयले की चोरी रोकने के लिए कालरी सुरक्षा गाडो को लगाया हुआ है । लेकिन कोयला भट्टो के संचालक इससे सांठगांठ कर आसानी से कोयला प्राप्त कर रहे हैं ।*

*इन स्थलो में ईट भट्टे सबसे अधिक*

*इन स्थानों पर सबसे अधिक ईट भट्टे भट्टों संचालन बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ही मोहल्ला सेमरा के आसपास बरसों से संचालित है। गढ़ही मोहल्ला सेमरा भी काफी संख्या में है भट्टो का संचालन होता है।*

*नदी नालों का पानी का उपयोग ईट संचालक अपने आस पास नदी नाले में बड़े-बड़े पंप मोटर लगाकर पानी का उपयोग ईट बनाने के लिए किए जाते हैं जिस पर किसी तरह की रोक टोक शासन व्दारा नहीं लगाई गई ईट संचालकों की मनमानी देखी जा रही है ।*

*कोयले चोरी धधक रहे भट्टे*

*ईट पकाने के लिए संचालकों के द्वारा चोरी का कोयले का इस्तेमाल करते हैं या फिर जमीन से मिट्टी हटाकर निकालने का प्रयास को लेकर मिट्टी धशक जाने से एक मजदूर की जान चली गई थी कहीं ऐसा तो नहीं फिर से ईट पकाने के लिए कोयला चोरी को लेकर घटना की पुनरावृत्ति तो नहीं हो रही है क्योकि क्षेत्र मे धडल्ले से कोयले चोरी से ईटभट्टे संचालित हो रहे है। और मालामाल हो रहे है। सेमरा में अवैध रूप से ईट*
*संचालकों पर कोयला चोरी अंकुश लगाने की मांग की जा रही है माइनिंग विभाग भट्टा संचालकों स्थलों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है।*

*बुढार पुलिस की साठ गाठ से हो रही ताबड़तोड़ चोरी*

*बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत भारी संख्या में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा हैं। जिसमे प्रमुख रूप से बुढार , सेमरा , धनपुरी में कोयला से लेकर डीजल ट्रकों से चोरी हो रही हैं। थाना बुढार के अधिकारी सब जानते हुए भी मौन हैं। और चोरों को बढ़ावा मिल रहा हैं। सेमरा के लोनिया प्रतिदिन की बात करें तो 100 से 200 लीटर डीजल चोरी हो रहीं हैं। जिसमें खास बात यह हैं कि ये चोरी की डीजल केवल सेमरा में स्टाक कर के सप्लाई किया जा रहा हैं।*

Leave a Comment