
मेडिकल कॉलेज से 11 कोरोना योद्धा स्वस्थ होकर लौटे
शहर विधायक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने दी शुभकामनाएं
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय रतलाम में कोरोना संक्रमण के लिए उपचाररत 11 कोरोना योद्धाओं को आज स्वस्थ एवं सुखी जीवन की शुभकामनाओं के साथ डिस्चार्ज किया गया।
स्वस्थ होकर लौटे कोरोना योद्धाओं को स्वस्थ एवं सुखी जीवन की शुभकामनाएं रतलाम शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, जिला कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, जिला पुलिस अधीक्षक श्री गौरव तिवारी, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती मीनाक्षी सिंह, अनुविभागीय अधिकारी श्री अभिषेक गहलोत, श्री गोविंद काकानी, श्री मनोहर पोरवाल, मेडिकल कॉलेज के प्रभारी डा. जितेंद्र गुप्ता ने शुभकामनाएं दी। स्वस्थ होकर लौटे नागरिकों ने कहा कि मास्क ही जीवन है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है इसकी सीख हम सभी को देंगे और कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे।
सतर्क, सजग रहेंगे और सबको यही सलाह देंगे : एडीजे श्री सोनी
रतलाम 06 अप्रैल 2021/ मेडिकल कॉलेज से आज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हुए एडीजे श्री नितिन सोनी ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने का एक ही उपाय है मास्क का प्रयोग करना और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना।
उन्होंने बताया कि 30 मार्च को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, उसके बाद तत्काल वे मेडिकल कॉलेज में एडमिट हो गए। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की टीम बहुत अच्छा काम कर रही है। अच्छे उपचार के लिए उन्होंने सभी चिकित्सकों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा डाक्टर अपना काम कर रहे हैं, मेहनत कर रहे हैं मगर हमें सतर्क रहना है सजग रहना है और सभी को यही संदेश देना है कि हम कोरोना से बचाव के लिए सभी संभव उपाय करें। संक्रमण मुक्त होकर लौटे शिक्षक श्री देवीदत्त पाठक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों एवं स्टाफ का अच्छा सहयोग रहा। इसके लिए उन्होंने सभी का धन्यवाद दिया। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि सभी कोरोना से बचाव के लिए सतर्क रहें।
