G-2P164PXPE3

धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि और रामनवमी पर्व

जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट

धूमधाम से मनाया गया नवरात्रि और रामनवमी पर्व

एमपीएस इंटरनेशनल विद्यालय में नवदुर्गा की वंदना करते हुए नवरात्रि और रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया | विद्यालय उप-प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने माँ दुर्गा और श्री राम की आरती की और विद्यार्थियों को हिंदू नव वर्ष की बधाई देते हुए चैत्र मास में आने वाले सभी पर्व नवरात्रि, रामनवमी ,बैसाखी और गुड़ी पड़वा के हिंदू संस्कृति में माहात्म्य समझाया । साथ ही दुर्गा के नव रूपों से शक्ति और श्रीराम के जीवन से संयम ग्रहण करने की शिक्षा भी दी| विद्यार्थियों ने लघु- नाटिका द्वारा राम जी के जीवन चरित्र को दर्शाया । प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रश्न पूछते हुए राम जी के जीवन से जुड़े कुछ तथ्य व शिक्षाओं को विद्यार्थियों के साथ साझा किया गया ‌। सभी बच्चों को राम जी से संयम ,सेवा भाव और कर्तव्य परायण होने की शिक्षा ग्रहण करने का संदेश दिया गया |

Leave a Comment