कौशिक नाग – पश्चिम बंगाल-पीएम दूसरे राज्य में लड़ सकते हैं तो मैं क्यों नहीं… यूसुफ पठान ने बताया कैसे हुई राजनीति में एंट्री
भारत के पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी के उम्मीदवार यूसुफ पठान मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पहली चुनावी प्रचार रैली के दौरान उन्होंने लोगों के दिए गए प्यार और सम्मान के बारे में बात की और कहा कि यह मेरा घर है और मैं यहां रहने आया हूं इसके अलावा बाहर से आकर राज्य में चुनाव लड़ने की बात का भी जवाब दिया है. पश्चिम बंगाल की बहरामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भारत के पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी के उम्मीदवार यूसुफ पठान ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार में जोरो-शोरो से लग गए है और उन्होंने गुरुवार यानी 18 अप्रैल को मीडिया से बातचीत भी की. मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे बाहरी होने की बात कही गई, जिस पर उन्होंने जवाब देते हुए पीएम मोदी का उदाहरण दिया और कहा कि वह भी गुजरात के होकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं.