*जुआ खेलते 05 आरोपियों को, पकड़ कर,माधव नगर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही*
*कटनी=* अभिजीत रंजन पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा नगर,पुलिस अधीक्षक तथा अनूप सिंह थाना प्रभारी माधव नगर के मार्ग दर्शन में दुर्गेश तिवारी उप निरीक्षक के नेतृत्व में जुआ खेलने ‘वाले 05 आरोपियों को पकड़ने में मिली सफ़लता ।पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवैध गतिविधियों को रोकने एवम विधिसम्मत कार्यवाही वास्ते निर्देशित किया गया था जिसके लिए माधवनगर पुलिस द्वारा लगातार अपने मुखबिर तंत्र को मजबूत बनाने का कार्य किया और जैसे ही मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बंडा के जंगल में कुछ लोगों के द्वारा तास पत्तों पर रूपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना पर तत्काल टीम का गठन किया गया और जुआ खेलने वाले स्थान ग्राम बंडा जंगल में पुलिस ने घेराबंदी कर पहुंचीं तो कुछ लोग जुआ मन्ना खेलते हुऐ दिखे जो पुलिस फोर्स को देखते ही भागने का असफल प्रयास किया लेकिन माधवनगर निवार चौकी पुलिस टीम मुस्तैदी से सभी आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा, जिनके पास फड से 52 तास के पत्ते एवं 22680/ रूपये नगद 02 टू व्हीलर कीमती 160000/रू. कुल जप्त मशरूका 182680/ रूपये की जप्त कर सभी आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 13 जुआ एक्ट एवम् मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् मामला पंजीबद्ध किया गया है।
आरोपी, वीरेंद्र गुप्ता, शंकर सेन, दीपक खटीक, राजकुमार उर्फ गोलू, श्याम दुबे इनको पकड़ने में पुलिस की सराहनीय भूमिका अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक थाना प्रभारी माधवनगर, उप निरीक्षक दुर्गेश तिवारी चौकी प्रभारी निवार, उनि० उदयभान मिश्रा, सउनि० मनोज कुडापे, प्र.आर.353 लाल जी यादव, प्र.आर.68 मनीष असैया, प्र.आर.76 गौरव सेन, प्रआर० प्रशांत विश्वकर्मा आरक्षक, 580 शिव, आरक्षक 352 अरविन्द कुशवाहा, आर० अभय यादव, आर० रविन्द्र दुवे, आर० राजेन्द्र उईके की सराहनी भूमिका रही।।
✍😍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़