खनन की आड़ में अवैध खनन बदस्तूर जारी
पट्टाधारक पर अवैध खनन का लगाया आरोप
मंडल ब्यूरो चीफ चंद्रजीत सिंह उत्तर प्रदेश
ओबरा सोनभद्र। स्थानीय तहसील में ग्रामवासियों ने सोमवार को अवैध खनन को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें मुख्य रूप से बिल्ली मारकुंडी स्थित खनन पट्टा महादेव इंटरप्राइजेज के द्वारा बदस्तूर अवैध खनन किए जाने का आरोप लगाया गया। पार्टनर अरुण कुमार सिंह निवासी मिल्लत नगर ओबरा द्वारा 10 वर्षीय खनन पट्टा स्वीकृत है, लेकिन स्वीकृत खनन क्षेत्र के बावजूद कई गुना अधिक घन मीटर का खनन व परिवहन सतत किया जा रहा है, जिससे प्रति दिन राजस्व की भारी क्षति हो रही है। एवं नियमानुसार खनन न करके अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से लागू होने वाले कई मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वहीं उक्त पट्टा धारक द्वारा खनन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भू जल दोहन किया जा रहा है। और काश्तकारों की भूमि होने के बावजूद भी बिना सहमति के जबरन पत्थर का परिवहन किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ खान विभाग के कुछ उच्च अधिकारी मिलीभगत कर मौन स्वीकृति दे रहे हैं। नतीजन पर्यावरण को भी हर रोज क्षति पहुंचाई जा रही है। रहवासियों ने राजस्व की क्षति रोकने और बेलगाम खनन माफिया पर कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई है। जनहित में त्वरित कार्यवाही के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित खनिकर्म निदेशालय एवं आयुक्त को भी पत्राचार किया गया है। ज्ञापन सौंपाने के दौरान रहवासी नित्यानंद दुबे, अरविंद सोनी, उमेश चंद्र शुक्ला, परमेंद्र यादव, दिनेश कुमार मौजूद रहे।