ज़िला उन्नाव संवाददाता मो साकिब कि रिपोर्ट
उन्नाव। औरास थानाक्षेत्र के मैनीभावाखेड़ा से आठ सवारी लेकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से जा रहे ऑटो में तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। ऑटो सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
औरास थानाक्षेत्र के मैनीभावाखेड़ा निवासी शिवबरन (45) लखनऊ के बुद्धेश्वर में रहकर मजदूरी करता था। 24 अप्रैल को अपने चचेरे भाई के अंतिम संस्कार में आया था। तेरहवीं के बाद रविवार शाम को मैनीभावा खेड़ा से ऑटो से सुरेंद्र, सुरेंद्र की पत्नी केशाना, दो बेटे और लखनऊ के थाना दुब्बगा के सैंथा गांव निवासी विनोद, उसकी पत्नी विटाई और बेटी लखनऊ जा रहे थे।
एक्सप्रेसवे की सर्विस लेन से लखनऊ जा रहे थे। टोला प्लाजा के पहले रेवरी गांव के सामने लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस की टक्कर से ऑटो पलट गया और शिवबरन गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि अन्य लोग बाल-बाल बच गए। घायल शिवबरन को परिजनों ने लखनऊ की काकोरी सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान रविवार देर रात उसकी की मौत हो गई।