नदीम अहमद पत्रकार इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश
अपर जिलाधिकारी के अध्यक्षता में संपन्न हुआ मीडिया सर्टिफिकेशन ऐंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) में तैनात कार्मिकों का प्रशिक्षण।
अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भूतल सभागार में मीडिया सर्टिफिकेशन ऐंड मॉनिटरिंग कमेटी हेतु तैनात कार्मिकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखने के निर्देश ड्यूटी में तैनात कार्मिकों को दिए। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों, फेक न्यूज़, हेट स्पीच, धार्मिक, जातीय आधार पर वोट की अपील, धार्मिक स्थलों का चुनाव प्रचार हेतु प्रयोग जैसे आदि खबरों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए।उन्होंने उपस्थित कार्मिकों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों एवं पेड न्यूज से संबंधित मामलों के संज्ञान में आने पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए, जिससे संबंधित लोगों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा सके। इस दौरान उन्होंने कार्मिकों को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं पेड न्यूज के संबंध में बारीकियों को समझाया एवं उसके अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान एमसीएमसी के नोडल अधिकारी सिटी मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार ने भी तैनात कार्मिकों को प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर सतर्क नजर रखने को कहा, जिससे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं पेड न्यूज जैसी खबरे संज्ञान में आने पर तत्काल संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक कार्रवाई की जा सके। सोशल मीडिया के संबंध में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने भी आवश्यक जानकारी से उपस्थिति कार्मिकों को अवगत कराया एवं इस संबंध में विशेष सतर्कता बरतने को कहा, जिससे सोशल मीडिया पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन एवं पेड न्यूज के मामलों के संबंध में समय रहते तत्काल कार्रवाई की जा सके। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी धनपाल सिंह सहित समस्त शिफ्ट में कार्यरत कार्मिक उपस्थित रहे।