जिले में 81 हजार से अधिक का वैक्सीनेशन हुआ
कोविड-19 वैक्सीनेशन के अंतर्गत रतलाम जिले में अब तक 81435 का वैक्सीनेशन हो चुका है। शनिवार 9 अप्रैल को पुराना कलेक्ट्रेट वैक्सीनेशन सेंटर पर 771, जीडी हॉस्पिटल रतलाम पर 32, आरोग्यं हॉस्पिटल पर 66, श्रद्धा हॉस्पिटल पर 15, साईश्री हॉस्पिटल 2 का वैक्सीनेशन किया गया। इस दौरान कुल 886 वैक्सीनेशन में 870 को पहले डोज तथा 16 को दूसरा डोस दिया गया।
रतलाम शहर के बाहर के रास्तों के फिक्स पाइंड पर प्रभारियों के दायित्व निर्धारित
रतलाम 9 अप्रैल 2021/ जिले में 9 अप्रैल सायंकाल 6:00 से 19 अप्रैल प्रातः 6:00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान प्रतिबंधात्मक आदेश का पालन एवं रतलाम नगर निगम सीमा क्षेत्र में बाहर से प्रवेश करने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की रोकथाम एवं जांच के लिए कलेक्टर श्री गोपालचन्द्र डाड ने फिक्स पॉइंट निर्धारित कर उक्त स्थानों के लिए प्रभारियों के दायित्व निर्धारित किए है।
रतलाम शहर के बाहर के रास्तों के फिक्स पॉइंट सालाखेड़ी, खाचरोद नाका, करमदी, कनेरी पुलिस लाइन के पास, सागोद रोड वरोठ माता मंदिर के पास, बंजली तिराहा एवं सेजावता फंटा पर दो शिफ्ट (प्रातः 6:00 बजे से सायं 6:00 बजे तक एवं सायं 6:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक) में प्रभारी एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं। इन पॉइंट पर पुलिस प्रभारी निरीक्षक श्री दलसिंह, निरीक्षक श्री रेवलसिंह बरडे, निरीक्षक श्री के.एल. पटेल, प्रभारी महिला सेल श्री रामचंद्र भाटी रहेंगे। इनके सहयोग के लिए 46 कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है।
