बिजली विभाग की चल रही है मनमानी

बिजली विभाग की चल रही है मनमानी
रसमोहनी गोहपारू सब स्टेशन के अंतर्गत रसमोहिनी सागर टोला में ट्रांसफार्मर की खराबी के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हमारे घर की बिजली में अर्थिंग और फेस में दोनों करंट है जिससे हमारे घर के टीवी कूलर पंखा खराब हो रहे हैं जबकि बिजली विभाग को हमने कई बार जानकारी दिए हैं पर बिजली विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है ग्रामीणों द्वारा मांग किया गया है कि ट्रांसफार्मर से बिजली बनवाकर अर्थिंग और फेस की लाइट बनवा जाए जिससे ग्रामीणों को बिजली सुचारू रूप से मिल सके
आ रहा है मनमानी बिजली का बिल ग्रामीण परेशान
एक और केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार गरीबी रेखा के नीचे यापन करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को ₹100 बिजली बिल देने की बात कह रही है पर बिजली विभाग की मनमानी से यहां तो हजार ₹2000 का भारी भरकम बिजली बिल आने से गरीबी रेखा के नीचे ज्ञापन करने वाले को बिजली बिल भरने में महीने भर का अनाज बेचकर बिजली बिल जमा कर रहे हैं यहां के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बिजली बिल भारी भरकम आने से हमारे घर की आर्थिक स्थिति कमजोर हो रही है महीने भर की कमाई बिजली बिल ही जमा करना पड़ रहा है
घर बैठे ही रीडिंग ले रहा है रीडर
रसमोहनी वा आसपास के ग्रामीण द्वारा बताया गया कि नए रीडर के आने के बाद यहां की बिजली बिल बढ़ोतरी हो गई है ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि बिजली बिल की रीडर कभी नहीं आते है और घर बैठे रीडिंग चढ़ा कर बिजली बिल बन देते है

Leave a Comment