जिंदगी के लिए रक्तदान और लोकतंत्र के लिए मतदान महत्वपूर्ण

*जिंदगी के लिए रक्तदान और लोकतंत्र के लिए मतदान महत्वपूर्ण*

*रक्तदान कर मतदान के लिए किया प्रेरित*
शादाब अंसारी
जौनपुर जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देशन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चल रही स्वीप गतिविधियों के तहत स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के साथ मानवता की सेवा हेतु रक्तदान की अनूठी पहल की गई।
रक्तदान-जीवनदान, मतदान-महादान थीम पर आई.एम.ए. ब्लड बैंक लाइन बाजार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने फीता काट कर किया। जिसमें जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा सहित 42 लोगो ने रक्तदान कर लोगों को रक्तदान और मतदान के लिए प्रेरित किया। बेसिक शिक्षकों ने बढ़ चढ़ कर उत्साह के साथ रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में मौजूद सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा डा गोरखनाथ पटेल ने रक्तदान और मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि, जीवन के लिए जिस प्रकार रक्तदान जरूरी है। उसी प्रकार लोकतंत्र के लिए मतदान महत्वपूर्ण है।
उन्होंने विशेषकर युवाओं से आह्वान किया कि वे एक-एक वोट के महत्व को खुद समझें और दूसरों को भी मतदान का महत्व समझाएं और 25 मई को लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की अपील की। जिले में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल कर हमें जौनपुर का अभिमान बढ़ाना है। उन्होंने रक्तदान करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने को कहाँ।
आईएमए अध्यक्ष डा अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि रक्त अमूल्य है। आपका रक्त किसी का जीवन बचा सकता है और आपका मत लोकतंत्र मज़बूत कर सकता है। इसलिए आइये मिलकर हम सभी रक्तदान और मतदान जैसे पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें और समाज में इस विषय पर जागरुकता लाये।
इस अवसर पर आईएमए सचिव डा ए के मौर्य, शिक्षक संघ यूटा जिलाध्यक्ष हेमन्त सिंह, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष अतुल प्रकाश यादव, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, शिवम सिंह, एस.आर.जी. अखिलेश सिंह, शैलेश चतुर्वेदी, डा बी एन दुबे, सलिल यादव, सुशील अग्रहरि, राघवेंद्र सिंह, मार्टेन सिंह, प्रशांत यादव, प्रदीप यादव, अनुराग चन्द्र, पुष्कर सिंह, आनन्द सिंह, जीतेन्द्र गुप्ता, पारसनाथ यादव, दीपशिखा जायसवाल, अशोक कुमार, सौरभ, राहुल यादव,जसवेन्द्र, मोहित आदि उपस्थित रहे।
जौनपुर ब्यूरो चीफ शादाब अंसारी कि रिपोर्ट लोकेशन जौनपुर उत्तर प्रदेश

Leave a Comment