
जिला ब्यूरो चीफ सुन्दरलाल सोलन की रिपोर्ट
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चुनावी सरगर्मियां भी तेजी पर हैं और शत-प्रतिशत मतदान की उम्मीद से स्वीप कोर कमेटियां जगह-जगह जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य कर रही हैं। इसी श्रृंखला के अंतर्गत आज कसौली सहायक निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह ने स्वयं स्वीप कोर कमेटी की कमान संभालते हुए लॉरेंस स्कूल, सनावर क्षेत्र में जाकर मतदाता जागरण की अलख जगाई।
आज का कार्यक्रम मिशन 414 के अंतर्गत आयोजित किया गया, जो कि पूर्व 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में मतदाता के मतदान प्रतिशतता के कम होने के कारण कुछ हैरान करने वाले आंकड़े सामने आए थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लॉरेंस स्कूल सनावर में मतदान प्रतिशतता बढ़ाना था।
आज के इस मतदाता जागरण कार्यक्रम में लॉरेंस स्कूल सनावर के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। कमेटी के सभी सदस्यों ने मजबूत लोकतंत्र निर्माण के उद्देश्य से उपस्थित लोगों से बातचीत की और उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया ताकि ये युवा अपने आस-पास और अपने सभी परिजनों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक कर वोट प्रतिशतता बढ़ाने में अपना भरपूर सहयोग दें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे अपने मत का उपयोग सूझबूझ से करें, और लिंग, धर्म, जाति आदि संकीर्णताओं से ऊपर उठकर मतदान करें ताकि एक नया कीर्तिमान स्थापित हो सके।
स्वीप कोर कमेटी के सदस्यों ने सभी सनावर स्कूल के मतदाताओं को 1 जून 2024 को अपने अभिभावकों और पड़ोस के सभी पात्र मतदाताओं को अपने सुखद भविष्य के लिए मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर कसौली सहायक निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह ने स्वीप कोर कमेटी के सदस्यों डॉक्टर जगदीश चाँद शर्मा सदस्य श्री डी डी शर्मा डॉक्टर राम गोपाल शर्मा बी ल ओ मंजू शर्मा ने हेडमास्टर श्री हिम्मत सिंह ढिल्लों और स्कूल की मैनेजमेंट टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि लॉरेंस स्कूल सनावर ने अपने कैंपस में इस कार्यक्रम को आयोजित करने की अनुमति देकर लोकतंत्र के ढांचे को मजबूत करने का काम किया है।