
त्रिलोकी नाथ ब्यूरो चीफ गया
भगवान बुद्ध की 2568 वी जयंती समारोह आज धूम धाम से मनाई गई। इस जयंती समारोह में भाग लेने के लिए देश के अलावा विभिन्न प्रदेशों के लगभग 10,000 से भी ज्यादा बौद्ध श्रद्धालु गण शामिल हुए। आज की इस जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ एलेंकर तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में थाई काउंसलेट इन कोलकाता रही। प्रातः 7 बजे 80 फुट बुद्ध मूर्ति से धम्म यात्रा के साथ समारोह की शुरुआत की गई। जिसमें काफी संख्या में स्कूल के छात्र छात्राएं एवम बौद्ध भिक्षु शामिल हुए। बी टी एम सी के नेतृत्व में पवित्र बोधी ब्रिच्छ के नीचे बौद्ध श्रद्धालु ओ द्वारा विश्व शांति के लिए प्रार्थना किया गया। महाबोधि मंदिर की सजावट से सभी का मन मोह लिया। समारोह के सफल आयोजन एवम शांति व्यवस्था बहाल करने में जिला पदाधिकारी गया dr त्याग राजन एस एम तथा वरीय पुलिस अधीक्षक गया आशीष भारती काफी सक्रिय रहे। कार्यक्रम के समापन के बाद बौदधभिक्षुओं को बी टी एम सी से संघ दान तथा शाम 4 बजे सुजाता मंदिर बक बक रौर में विशेष पूजा और कैंडल लैंप यात्रा के साथ कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को किया जाएगा।