Follow Us

शंकरपुर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में समाज सेविका पूजा शुक्ला ने कथा वाचक दीदी ममता किशोरी जी को सम्मानित किया

* *शंकरपुर में चल रही श्रीमद भागवत कथा में समाज सेविका पूजा शुक्ला ने कथा वाचक दीदी ममता किशोरी जी को सम्मानित किया*

श्रीमद्भागवत कथा में हुआ श्रीकृष्ण
जन्म एवं नंदोत्सव का वर्णन

कुठौन्द (जालौन)
कुठौंद क्षेत्र के शंकरपुर में गमा देवी मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में वृंदावनधाम से पधारी कथाबाचक ममता किशोरी जी के द्वारा कथा के चौथे दिन शुक्रवार को वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्म की कथा एवं नंदोत्सव का वर्णन किया गया। श्रीकृष्ण जन्म की कथा का वर्णन करते हुए कथावाचक ममता किशोरी जी ने बताया कि कंस की कारागार में वासुदेव- देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था। इसलिए नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया। कृष्ण जन्म की खुशी में शुक्रवार को कथा स्थल को विशेष रूप से सजाकर माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया गया तथा भक्तों ने नाच कूदकर नंदोत्सव मनाया। और परीक्षित श्रीमती मझली बहू एवम हवलदार राजपूत ने आरती की और उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया
इस अवसर पर भाजपा नेता समाजसेवी पूजा शुक्ला , रानू शुक्ला,वरुण शुक्ला कुठोंद, सुशील राजपूत,हेमंत,।
प्रदीप,आकाश,दीपक,विशाल,नरेंद्र मास्टर,सुरेश, रामखिलाबन, सूबे, पट्टर,गोविंद,अंकित,दीपक,अनुज,गोपाल,
सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे।

ब्यूरो प्रवीण तिवारी

Leave a Comment